UNHRC में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी यूपी की बेटी अतिका फारूकी, मानवाधिकारों पर करेंगी बात
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद् (UNHRC) का नियमित 43वां सत्र जारी है। यह सत्र 24 फरवरी को शुरू हुआ था जो 20 मार्च 2020 तक चलेगा। UNHRC के इस सत्र में यूपी की बिटिया अतिका अहमद फारूकी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
 

इस सत्र के दौरान वह दुनिया को बताएंगी कि मानवाधिकारों के प्रति भारत कितना संवेदनशील है और अपनी सीमाओं में इसे कितनी तरजीह देता है। वह 27 फरवरी से तीन मार्च के बीच UNHRC को संबोधित करेंगी। 

लखनऊ में जन्मी हैं अतिका


अतिका का जन्म उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुआ है। लखनऊ से प्रारंभिक शिक्षा लेने के बाद अतिका पत्रकारिता करने के लिए दिल्ली चली गईं। लगभग 13 साल तक दिल्ली में काम करने के बाद, अतिका मुंबई चली गई और फिलहाल फिल्मी पत्रकारिता में उनका बड़ा नाम है।

खूश हूं भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए 


UNHRC में भारत का प्रतिनिधित्व करने को लेकर अतिका अहमद फारूकी ने कहा कि "ये मेरे लिए जिंदगी का सबसे गौरवान्वित पल है। हर भारतीय चाहता है कि वह किसी ना किसी स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करें और आज मेरे जीवन में ये पल आया है। मेरे लिए इससे बड़ी बात और कोई नहीं हो सकती।"  

साहित्य की दुनिया में भी मनवा चुकी हैं लोहा


फिल्म पत्रकारिता के अलावा साहित्य जगत में भी अतिका ने अपना लोहा मनवाया है। उनकी लिखी हुई कविताएं और कहानियां कई प्रतिष्ठित पत्रिकाओं और अखबारों में प्रकाशित हो चुकी हैं।