आज के बिग बॉस में बिग बॉस घर वालों को टास्क देते हैं कि वह आपस में घरवालों के कुछ वीडियो बनाएl जिनमें घर में हुए इंसीडेंट शामिल होते हैंl इसके बाद रश्मि देसाई,सिद्धार्थ शुक्ला, पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा मिलकर वीडियो बनाते हैंl वहीं आरती सिंह, विशाल सिंह, शहनाज गिल और आशिम रियाज मिलकर वीडियो बनाते हैंl
सभी घरवालों को यह तय करना होता है कि किसका वीडियो सबसे अच्छा बना हैl यह तय नहीं हो पाता, इसके चलते घरवालों को बिग बॉस बताते हैं कि सभी का वीडियो बहुत ही शानदार बना है और सभी ने बहुत अच्छा काम किया हैl हिमांशी खुराना शहनाज गिल के मेकअप आर्टिस्ट का फोटो फाड़ देती हैl
उनका कहना है कि दोनों का मेकअप आर्टिस्ट एक होने के चलते वह एक दूसरे के बारे में कान भरा करती थीl जिसके चलते दोनों के बीच में बहुत गलतफहमियां हो गई थी। रश्मि देसाई और विशाल आदित्य सिंह के बीच बहस होती हैl रश्मि देसाई विशाल आदित्य सिंह से कहती कि उन्हें ताना नहीं मारना चाहिएl वर्ना वह उनसे बात करना बंद कर देंगी।
कश्मीरा शाह और रश्मि देसाई के बीच फिक्स्ड डिपॉजिट वाले टॉपिक को लेकर बात होती है। इस पर रश्मि देसाई अपना पक्ष रखती है। गौरतलब है कि आरती सिंह और रश्मि देसाई फिर से एक दूसरे से बात करने लगते हैंl कश्मीरा शाह कहते हैं कि उनके बीच में जो भी बात है, वह यहीं पर खत्म कर लेना हैंl घर से बाहर निकलने के बाद भले ही वह दोनों आपस में एक दूसरे से बात ना करेंl