‘सैयांजी दिलवा मांगेले गमछा बिछायके’ पर जमकर ठुमका लगाया हैl इस गाने में सपना चौधरी ऑरेंज कलर की ड्रेस पहनकर जमकर थिरकती नजर आई हैंl सपना चौधरी ने गाने के बोल को लिप्सिंग भी किया हैl साथ ही उन्होंने जबरदस्त एक्सप्रेशन भी दिए हैंl इसके चलते वहां पर उपस्थित भीड़ ने इस गाने को हाथों-हाथ लिया और गाने का जमकर लुत्फ उठाया हैl
सपना चौधरी हरियाणा की लोकप्रिय डांसर हैl वह अक्सर हरियाणवी गानों पर जबरजस्त ठुमके लगाती नजर आती हैl हालांकि उनकी फैन फॉलोइंग उत्तर प्रदेश और बिहार में भी हैंl इस बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने भोजपुरी के इस सुपरहिट गाने पर जमकर ठुमके लगाए हैंl