रेवाड़ी क्राइम इनवेस्टिगेशन एजेंसी (सीआईए) ने सोमवार रात को नाईवाली चौक के पास ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपी को पकड़ा है। उसके पास से 734 ग्राम ब्राउन शुगर पकड़ी है, जिसकी कीमत करीब 35 लाख है। आरोपी राजस्थान का है। पुलिस ने फिलहाल उसे रिमांड पर लिया है, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा होगा।
रेवाड़ी सीआईए पुलिस प्रभारी विद्या सागर ने बताया कि सोमवार को सीआईए टीम गश्त पर थी। उन्हें सूचना मिली की एक अनजान व्यक्ति रेलवे रोड पर नाईवाली चौक के पास सार्वजनिक शौचालय पर खड़ा है। पुलिस ने वहां पहुंचकर उससे पूछताछ करनी चाही तो वह पुलिस देखते ही भागने लगा। लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया।
उसके बैग की तलाशी ली गई तो अंदर एक पैकेट मिला। पैकेट में ब्राउन शुगर थी। आरोपी की पहचान राजस्थान के पाली जिले के गांव आकड़ावास के बादर राम के रूप में हुई है। उसका कहना है कि वह जयपुर से ट्रेन में सवार होकर रेवाड़ी आया था। तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया। अभी तक उसने यह खुलासा नहीं किया है कि वह इस नशे की खेप को कहां पहुंचाने वाला था। पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। इसके बाद ही पूरा खुलासा हो पाएगा।