एक्टर टाइगर श्रॉफ, रितेश देशमुख और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बागी-3 की शूटिंग में व्यस्त हैं। बागी-3 की टीम ने विदेश से लेकर भारत के कई शहरों में अपने सीन शूट किए हैं। हालांकि, अब शूटिंग पूरी हो गई है और शूटिंग के आखिरी शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें टाइगर श्रॉफ नजर आ रहे हैं।
एक्टर टाइगर श्रॉफ ने ही आखिरी शॉट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वो चश्मे के साथ एक्शन करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। आपको बता दें कि फिल्म में टाइगर का भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा, क्योंकि हाल ही में एक्टर ने साइबेरिया की तेज ठंड में भी कम कपड़ों में कई एक्शन सीन शूट किए हैं