कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद महाबल मिश्रा को पार्टी से निलंबित कर दिया है। महाबल मिश्रा पर आरोप है कि वह विधानसभा चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त थे। इसलिए उन्हें तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
दिल्ली कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको ने इस संबंध में एक आदेश भी जारी किया है। बता दें कि महाबल मिश्रा के बेटे विनय मिश्रा अभी हाल में ही आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे। इसके कुछ ही दिन बाद आम आदमी पार्टी ने विनय मिश्रा को द्वारका विधानसभा सीट से टिकट भी दे दिया।