जवानी जानेमन' देखकर भावुक हुईं पूजा बेदी

जवानी जानेमन’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गईl इस फिल्म में सैफ अली खान, तब्बू और अलाया की अहम भूमिका हैं। इस शो में सैफ की वाइफ करीना कपूर से लेकर अलाया के माता-पिता पूजा और फरहान फर्नीचरवाला ने भी भाग लियाl


यह वास्तव में अलाया के लिए एक भावनात्मक और साथ ही पूजा के लिए गर्व का पल था, अपनी बेटी को बॉलीवुड की डेब्यू करते हुए वह देख रही थी।


फिल्म और अलाया की एक्टिंग के बारे में पूजा ने ट्वीट कर अपने दिल की बात भी कही। उन्होंने लिखा, ‘बहुत ही भावुक!!!! कलाकारों और परिवार के साथ जवानी जानेमन देखी। मैं हंसी, रोयी और भावनाओं से भर गई थी!!!! मेरी बच्ची को बड़े पर्दे पर देखने का क्या अद्भुत अहसास है। थैंक यू