निर्देशक अनीस बज़्मी की फिल्म 'पागलपंती' में शानदार अभिनय के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने वाली इलियाना डीक्रूज़ ने इंस्टाग्राम पर शानदार फोटो शेयर कर सभी का ध्यान खींचा है। इलियाना एवीड सोशल मीडिया यूजर है और जिनकी एक बड़ी फैन फॉलोइंग भी हैl वह अक्सर अपनी टोंड बॉडी को फ्लॉन्ट करती नजर आती है।
एक खूबसूरत काले बिकनी में खुद की एक सिज़लिंग तस्वीर शेयर करते हुए इलियाना ने पोस्ट पर कमेंट किया, ‘मुझे कुछ विटामिन सी (समुद्र) की जरूरत हैl’ न केवल उनके कैप्शन बल्कि उनकी टोंड बॉडी और अदा के भी लोग दीवाने नजर आए। इलियाना ने लगता है कि अपने काम के व्यस्त शेड्यूल से समय निकालकर छुट्टी ले ली है और वह एक अज्ञात जगह में एन्जॉय कर रही हैl