उद्योग भवन और केंद्रीय सचिवालय स्टेशन बंद
दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि परेड रिहर्सल पूरा होने तक 23 जनवरी को विजय चौक से लेकर इंडिया गेट तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा. इसके अलावा बिल्कुल यही स्थिति 25 जनवरी को शाम छह बजे से 26 जनवरी को परेड पूरा होने तक रहेगी. 23 जनवरी को यात्रियों के लिए मेट्रो सेवा उपलब्ध होगी, लेकिन उद्योग भवन और केंद्रीय सचिवालय स्टेशनों के कुछ द्वार बंद रहेंगे. इन दोनों स्टेशनों के कुछ प्रवेश और निकास द्वार बंद रहेंगे.
दिल्ली पुलिस की अपील
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक 22 जनवरी रात 10 बजे से लेकर रिहर्सल पूरा होने तक भारी वाहन/बड़े मालवाहक वाहनों के दिल्ली में प्रवेश पर प्रतिबंध है. इन वाहनों को आईएसबीटी सराय काले खां और आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बीच 23 जनवरी सुबह सात बजकर 30 मिनट से दोपहर एक बजकर 30 मिनट तक चलने की मंजूरी है. दिल्ली पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है और सलाह भी दी है कि वे सहयोगात्मक रवैया अपनाते हुए प्रतिबंधित मार्गों पर पहुंचने से बचें.