दिल्ली चुनाव: बढ़ सकती हैं कपिल मिश्रा की मुश्किल, पुलिस को FIR दर्ज करने के निर्देश

विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में मॉडल टाउन से बीजेपी (BJP) के प्रत्याशी कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) की मुश्किलें बढ़ी नजर आ रहीं हैं. दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी ने पुलिस को भाजपा नेता कपिल मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को कहा है. कपिल ने 23 जनवरी को ट्वीट किया था, '... 8 फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा.'


पाकिस्तान से की थी आम आदमी पार्टी की तुलना


बता दें कि चुनाव आयोग ने विवादित ट्वीट मामले में दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को नोटिस जारी कर 24 घंटे के अंदर इस पर रिपोर्ट मांगी थी. दरअसल कपिल मिश्रा ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी पर प्रहार करते हुए ट्वीट किया था कि आठ फरवरी को 'भारत और पाकिस्तान' के बीच मुकाबला है. स्पष्ट है कि कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी की तुलना पाकिस्तान से की थी और अपनी पार्टी बीजेपी को भारत कहा था.





चुनाव आयोग के नोटिस पर कपिल मिश्रा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि सच बोलने में डर कैसा. सत्य पर अडिग हूं. शुक्रवार सुबह उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'सच बोलने में डर कैसा. सत्य पर अडिग हूं.'