भारती सिंह ने पति हर्ष लिम्बाचिया के जन्मदिन पर बनवाया टैटू

हास्य कलाकार और राइटर हर्ष लिम्बाचिया का जन्मदिन यादगार बनाने के लिए पत्नी और कॉमेडियन भारती सिंह ने हर्ष के नाम का टैटू बनवाया हैं। भारती के टैटू की तस्वीर शेयर करते हुए हर्ष ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, ‘क्या उपहार है। वह इंजेक्शन भी नहीं ले सकती है लेकिन उसने मेरे लिए यह किया है यह मेरे जन्मदिन पर सबसे अच्छा उपहार है। इस खूबसूरत टैटू के लिए बहुत-बहुत आभार।’


भारती ने पर हर्ष के जन्मदिन पर उनके साथ शानदार तस्वीरें भी शेयर कीं और एक रोमांटिक नोट लिखा है। भारती लिखती है, ‘मेरे जीवन के साथी जन्मदिन के ढेरों शुभकामनाएंl इतना सब कुछ के लिए धन्यवाद।’ द कपिल शर्मा शो के होस्ट और कॉमेडियन कपिल शर्मा ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा है, ‘दोनों को प्यार, हैप्पी बर्थडे हर्ष।’