मुकेश अंबानी की वेल्थ इस साल ₹1.2 लाख करोड़ बढ़ी, जैक मा और बेजोस को पीछे छोड़ा

एशिया के सबसे धनी व्यक्ति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के लिए साल 2019 भी अच्छा रहा. इस साल मुकेश अंबानी की संपत्ति में करीब 17 अरब डॉलर यानी 1.20 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ जो न सिर्फ भारत बल्कि एशिया में सबसे ज्यादा है.

ब्लूमबर्ग बिलनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी की कंपनी आरआईएल के शेयरों में इस साल 40 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ हुई है. अलीबाबा के फाउंडर जैक मा की संपत्ति इस साल 11.3 अरब डॉलर (80 हजार करोड़ रुपये) बढ़ी है. वहीं अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस की संपत्ति में इस साल 13.2 अरब डॉलर (93,720 करोड़ रुपये) की कमी आई है.

दूसरे पायदान पर उदय कोटक
मुकेश अंबानी के बाद कोटक महिंद्रा के सीएमडी उदय कोटक की दौलत में सबसे ज्यादा 3.48 अरब डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की गई. उदय कोटक फिलहाल 15 अरब डॉलर के साथ दुनिया के 95वें और भारत के चौथे बड़े अमीर हैं.


 

वहीं संपत्ति में बढ़ोतरी के मामले में शिव नाडर भारतीय अमीरों की सूची में तीसरे पायदान पर हैं. इस साल उनकी संपत्ति 2.25 अरब डॉलर बढ़ी. ब्लूमबर्ग के मुताबिक, एचसीएल के संस्थापक नाडर 15.8 अरब डॉलर की दौलत के साथ दुनिया में 88वें पायदान पर हैं.

अजीम प्रेमजी चौथे स्थान परब्लूमबर्ग की सूची में अजीम प्रेमजी भारत के दूसरे बड़े अमीर हैं. इस साल उनकी दौलत 1.34 अरब डॉलर बढ़कर 18.7 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गई.